Nationalist Bharat
Other

बिहार में 130 में से 95 पीएसए आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ, शेष एक माह में शुरू होगा :मोदी

  • दानापुर रेल अस्पताल में किया आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
  • बोनस के मद में बिहार के 84,767 रेलकर्मियों को मिलेगी 152 करोड़ की राशि- सुशील मोदी

पटना:पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज यहां कहा कि राज्य में विभिन्न मदों से 130 पीएसए आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। इनमें से 95 प्लांट प्रारंभ हो चुके हैं तथा 35 पर काम चल रहा है।श्री मोदी आज यहां खगौल में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल अस्पताल में पीएसए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में पीएम केयर फंड से 62 एवं शेष 63 प्लांट राज्य सरकार व पेट्रिलियम कंपनियों तथा पांच रेलवे की ओर से स्थापित किया जा रहा है। 95 प्लांट प्रारम्भ हो चुका है। जिन 35 प्लांटों पर काम चल रहा है उसे इस माह पूरा कर लिया जाएगा।श्री मोदी ने कहा कि पीएम केयर फंड से जो प्लांट स्थापित हुए हैं उससे राज्य में 8,498 मरीजों के बेड तक आक्सीजन पहुंचाया जा सकेगा। इससे सभी जिला व 35 अनुमंडल अस्पताल के मरीज लाभान्वित होंगे।श्री मोदी ने कहा कि देश भर में कोरोना से 3256 रेलकर्मियों की मौत हुई जिसमें से 2800 लोगों को अनुकंपा के आधार पर चार माह के भीतर नियुक्त किया जा चुका है। रेलकर्मियों को 78 दिन के वेतन के समतुल्य बोनस देने के एलान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इससे बिहार के 84,767 रेलकर्मियों के बीच 152 करोड़ की राशि वितरित होगी।

दिल्ली के इमामों की अहम बैठक

दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ की शूटिंग पूरी

JOBS: बिहार में नौकरियों का खुला पिटारा, 2 लाख पदों पर बहाली जल्द

Nationalist Bharat Bureau

पटना में राजभवन की तरफ मार्च कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की भर्त्सना

Nationalist Bharat Bureau

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सरकार पर बोला हमला, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर जताई नाराज़गी

अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को निःशुल्क शारीरिक व लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ छात्रवृत्ति मिलेगी

cradmin

” बाप ने भी कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा था आज बेटे ने भी वही दोहराया “

Nationalist Bharat Bureau

सचेत रहें क्योंकि सत्ता,सनक और मूर्खता संवेदनहीन होती हैं

Nationalist Bharat Bureau

गाज़ियाबाद : 12 साल का बच्चा दंपत्ति हत्याकांड में मास्टरमाइंड और कातिल

Nationalist Bharat Bureau

ड्रॉ नहीं, पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज जीतेगा भारत – मोहम्मद सिराज

Leave a Comment