पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को “एक और मौका” देने की अपील की है। अपने वीडियो संदेश में नीतीश ने कहा कि उन्होंने 2005 से राज्य की सेवा ईमानदारी से की है और बिहार को अंधकार से निकालकर विकास की नई राह पर आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “2005 से पहले बिहार अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार के अंधकार में डूबा था। सड़कें टूटी थीं, स्कूल बंद थे, अस्पताल जर्जर थे और रोजगार का कोई साधन नहीं था।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इन 19 सालों में समाज के हर तबके का ध्यान रखते हुए सुशासन और विकास की नई गाथा लिखी है।
नीतीश कुमार ने बताया कि “2005 में बिहार का जीएसडीपी ₹79,000 करोड़ था, जो आज बढ़कर ₹11 लाख करोड़ हो चुका है।” उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में बिहार देश के लिए मिसाल बना है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। नीतीश ने कहा कि बिहार अब अपराध नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए जाना जाता है — और इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए जनता से सिर्फ एक और मौका चाहते हैं।

