Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में इस बार चुनावी मैदान गर्म है और जनता का गुस्सा भी खुलकर सामने आ रहा है। कटिहार के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के चापाखोर गांव में कांग्रेस सांसद तारीक अनवर और महागठबंधन के माले प्रत्याशी महबूब आलम को ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने “वोट नहीं देंगे” के नारे लगाए और नेताओं को गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
ग्रामीणों ने नेताओं पर विकास के झूठे वादों का आरोप लगाया। उनका कहना था कि “पांच साल तक किसी ने हमारी सुध नहीं ली, अब चुनाव आया तो दरवाजे-दरवाजे घूम रहे हैं।” लोगों ने कहा कि सड़क, बिजली और रोजगार के नाम पर केवल पोस्टर बदले गए, जमीन पर कुछ नहीं हुआ।
विरोध बढ़ने पर कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने सफाई देते हुए कहा, “हमारी सरकार नहीं है।” लेकिन भीड़ में मौजूद ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “कई पीढ़ियों से हम वोट दे रहे हैं, फिर भी कोई बदलाव नहीं हुआ।” माहौल इतना गर्म हो गया कि नेताजी को चेहरा छिपाकर लौटना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

