पटना/काराकाट: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही काराकाट विधानसभा सीट सियासी सुर्खियों में है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इस सीट से जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सांसद महाबली सिंह के साथ-साथ महागठबंधन की ओर से माले के अरुण सिंह भी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव प्रचार के बीच तब सियासत में हलचल मच गई जब भाजपा के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी ने एक जनसभा में ज्योति सिंह को “वोट कटवा” कह दिया। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई और माहौल गरम हो गया।
जवाब में ज्योति सिंह ने शालीन लेकिन तीखे अंदाज़ में पलटवार करते हुए कहा, “मनोज जी हमारे लिए आदरणीय हैं, बड़े भाई समान हैं, मगर किसी महिला प्रत्याशी को ‘वोट कटवा’ कहना उचित नहीं। अगर हम किसी दल से भेजी गई होतीं, तो किसी पार्टी के झंडे तले उतरतीं, न कि निर्दलीय के तौर पर।”
ज्योति सिंह के इस बयान के बाद से काराकाट की फिज़ा में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। स्थानीय मतदाता अब चर्चा कर रहे हैं कि क्या वो पवन सिंह के जनाधार और लोकप्रियता के सहारे चुनावी समीकरण बदल पाएंगी।

