Nationalist Bharat
Bihar Election 2025

गूसराय में चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों की बस पर हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल — इलाके में तनाव, कई हिरासत में

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीठ पुल के पास पुलिस टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में देसी शराब का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को रंगेहाथ शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। लेकिन जब पुलिस आरोपी को लेकर लौट रही थी, तभी गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और स्थिति तेजी से बेकाबू हो गई।

स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई और सड़क जाम कर दी। इसी दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों की एक बस वहां पहुंची, जिस पर भीड़ ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में बीएमपी (Bihar Military Police) के तीन जवान, दो महिला सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग भी की। खुद की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ मौके से भाग खड़ी हुई।

घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, वीरपुर सीओ भाई वीरेंद्र, भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और तेघड़ा ओपी प्रभारी निकिता भारती समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल जवानों में राजू कुमार, चिंकू कुमार सिंह, मिंटू कुमार, महिला सिपाही काजल कुमारी, आरती कुमारी और चौकीदार रविंद्र शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।

मोकामा में जनसुराज नेता दुलारचंद यादव की हत्या, चुनावी रंजिश में मचा हड़कंप — अनंत सिंह और सूरजभान के बीच बढ़ा तनाव

Nationalist Bharat Bureau

दिनारा सीट पर एनडीए उम्मीदवार आलोक सिंह बनाम आरजेडी के संजय यादव — जातीय समीकरण और विकास मुद्दों पर गरमाया चुनावी मैदान

Nationalist Bharat Bureau

मोकामा-बाढ़ में प्रशासन अलर्ट, डीएम ने उम्मीदवारों को दी कड़ी चेतावनी

NDA ने मढ़ौरा सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन देकर EBC वोट बैंक साधने की रणनीति बनाई

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का चुनावी शंखनाद, महागठबंधन की शक्ति प्रदर्शन रैली में दिखी विपक्षी एकता

बरबीघा में हवा में चक्कर लगाते रह गए तेजस्वी यादव, हेलीकॉप्टर नहीं उतरने से महागठबंधन समर्थक भड़के

लालू परिवार पर फटे नीतीश कुमार — “जब खुद हटे तो पत्नी को बना दिया सीएम, अब खाली बेटा-बेटी कर रहे हैं”

Nationalist Bharat Bureau

परबत्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा – जो किसी को डराएगा, उसे सीधे जेल भेज दिया जाएगा

Nationalist Bharat Bureau

दूसरे चरण में 19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, कई जगह बागियों ने बढ़ाई सरगर्मी — 6 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने

वोट बैंक के लालची हैं लालू-तेजस्वी-राहुल, बिहार का विकास सिर्फ मोदी-नीतीश से संभव: अमित शाह का महागठबंधन पर करारा प्रहार

Leave a Comment