बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीठ पुल के पास पुलिस टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में देसी शराब का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को रंगेहाथ शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। लेकिन जब पुलिस आरोपी को लेकर लौट रही थी, तभी गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और स्थिति तेजी से बेकाबू हो गई।
स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई और सड़क जाम कर दी। इसी दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों की एक बस वहां पहुंची, जिस पर भीड़ ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में बीएमपी (Bihar Military Police) के तीन जवान, दो महिला सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग भी की। खुद की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ मौके से भाग खड़ी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, वीरपुर सीओ भाई वीरेंद्र, भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और तेघड़ा ओपी प्रभारी निकिता भारती समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल जवानों में राजू कुमार, चिंकू कुमार सिंह, मिंटू कुमार, महिला सिपाही काजल कुमारी, आरती कुमारी और चौकीदार रविंद्र शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।

