आरा (बिहार): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के चरपोखरी खेल मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा समर्थित उम्मीदवार महेश पासवान के पक्ष में प्रचार किया।
सभा में चिराग पासवान ने लोगों से जाति और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “मुख्यधारा से जुड़ा विधायक ही बड़ी परियोजनाएं लाएगा। अगर गलती से दूसरा चुना, तो अगले पांच साल पछताना पड़ेगा।”
चिराग ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और बिहार में अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनती है तो राज्य का विकास नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।
अपने भाषण में चिराग पासवान ने भावुक होकर कहा कि “बड़ी-बड़ी ताकतें मेरी राजनीतिक हत्या करने में लगी हैं। मुझे खत्म करने की साजिश रची जा रही है ताकि कोई ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की बात न करे।” उन्होंने कहा कि “लोग चाहते हैं चिराग पासवान को खत्म कर दिया जाए, लेकिन मैं शेर का बेटा हूं। जब तक बिहार को विकसित नहीं बना दूं, तब तक शांत नहीं बैठूंगा।”
चिराग ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों का जिक्र करते हुए कहा कि वे बिहार को रोजगार, शिक्षा और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना चाहते हैं।
इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार विक्की, बीजेपी नेता अमरेंद्र सकरवार, चंदौली के विधायक सूर्यमुनि तिवारी और लोजपा नेता विजय सिंह सहित हजारों समर्थक मौजूद थे। सभा स्थल पर लोगों ने “चिराग पासवान जिंदाबाद” और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के नारे लगाए।

