बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर मैदान से विपक्ष पर तीखा हमला बोला। भीड़ से भरे मैदान में पीएम ने राजद और कांग्रेस पर छठ पूजा का अपमान करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “आपका बेटा छठी मइया की जय-जयकार पूरी दुनिया में करा रहा है, लेकिन विपक्ष इसे नौटंकी कहता है। क्या वोट पाने के लिए मां छठ का अपमान किया जा सकता है?” मोदी ने कहा कि “बिहार की जनता इस अपराध को कभी माफ नहीं करेगी।
मोदी ने कहा कि छठ बिहार की आस्था, संस्कार और आत्मा की पहचान है। उन्होंने घोषणा की कि केंद्र सरकार इस पर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की दिशा में काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “जो लोग गंगा जी में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने वाली माताओं की श्रद्धा का मज़ाक उड़ाते हैं, उन्हें जनता सख्त जवाब देगी।
कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि “इनकी पहचान पाँच चीज़ों से है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन।” उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा और जनता को अब स्थिर सरकार चुननी होगी।

