Bihar Vidhansabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस एक्शन मोड में है। कानून-व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जमुई जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा थाना क्षेत्र के चांदवारी बस स्टैंड स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 65 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1.83 लीटर विदेशी शराब और 1,56,900 रुपए नगद बरामद किया। मौके से दो युवकों — बबलू शर्मा और श्रवण कुमार उर्फ डब्लू शर्मा — को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि झाझा में नशीले पदार्थों के कारोबार से कई और लोग जुड़े हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके के 20 से 25 वर्ष की उम्र के कई युवा स्मैक की लत में फंस चुके हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। सूत्रों के अनुसार, बरामद स्मैक और शराब का यह जखीरा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वितरित किया जाना था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में तेजी से जांच जारी है।
इस कार्रवाई से झाझा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण पर बड़ा असर पड़ा है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनी रहेगी। जमुई पुलिस ने यह भी कहा कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, ताकि चुनाव से पहले नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

