पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपने जान को खतरे में बताते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेज प्रताप किसी व्यक्ति से बात करते हुए कहते दिख रहे हैं – “जयचंद मुझे मरवाना चाहता है, मेरी रैलियों में तोड़फोड़ करवाता है, साजिश रच रहा है।”
वीडियो में तेज प्रताप बेहद ग़ुस्से और बेचैनी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपनी जान का डर है और केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी हर जगह फैले हुए हैं और उनके खिलाफ लगातार साजिशें चल रही हैं। हालांकि, न्यूज4नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकेत भी है। “जयचंद” शब्द का प्रयोग बताता है कि तेज प्रताप किसी करीबी सियासी व्यक्ति पर शक जता रहे हैं। इस बयान के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ राजद खेमे के भीतर भी बेचैनी साफ देखी जा रही है।

