पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। चिराग पासवान द्वारा महागठबंधन से मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की मांग किए जाने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन पर जोरदार हमला बोला है।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा —
“चिराग पासवान कुर्सी के लालची हैं। उन्होंने सत्ता की चाह में अपना विजन छोड़ दिया। जिन लोगों ने उनके पिता की मूर्ति तोड़ दी, घर से निकाल दिया, परिवार को तोड़ दिया — आज उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं।”
तेजस्वी ने कहा कि चिराग जैसे नेताओं के बयान का कोई राजनीतिक फायदा नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जो व्यक्ति अपने पिता की विरासत नहीं बचा सका, वह जनता के हक की बात क्या करेगा?”
राजद नेता ने इस दौरान नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा —
“20 साल से ये दोनों सत्ता में हैं, लेकिन बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है। आज भी यहां के लोगों को दवाई, पढ़ाई और नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। क्योंकि बिहार में उद्योग-धंधे नहीं लगाए गए। अब वक्त आ गया है कि जनता ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करे।”
वहीं, चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा पर लिखा —
“2005 में मेरे नेता और पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी की कुर्बानी दी थी। तब भी राजद तैयार नहीं था। आज 2025 में भी वे न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार हैं, न डिप्टी सीएम। अगर आप बंधुआ वोट बैंक बने रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?”
गौरतलब है कि महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम घोषित किए जाने के बाद राजद पर 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की अनदेखी करने के आरोप लग रहे हैं।

