किशनगंज (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। तेजस्वी यादव की सभा खत्म होते ही कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम सहित कई पंचायत अध्यक्षों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने राजद नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि पार्टी ने उम्मीदवार चयन में नाइंसाफी की है और स्थानीय नेताओं की अनदेखी की गई है।
प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया कि सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, “आरजेडी ने हमारे साथ धोखा किया है। हम वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन टिकट किसी बाहरी को दे दिया गया।” इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव और नए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के खिलाफ नारे लगाए।
इस्तीफा देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम, मुर्शीद, नवेद, शमशाद, रिजवान, नूर इस्लाम, अथर इकबाल, फिरोज बाबू, रॉकी, श्याम, रेहान, और मोहसिन सहित दर्जनों पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं। वहीं, पूर्व राजद विधायक इजहार असफी के बेटे इम्तियाज अशफी ने भी इस्तीफा देने वालों का साथ दिया। बताया जा रहा है कि आरजेडी द्वारा इजहार असफी का टिकट काटकर मास्टर मुजाहिद आलम को प्रत्याशी बनाए जाने से यह बगावत हुई है। हालांकि, इस्तीफा देने वाले नेताओं ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे आगे किस दल में शामिल होंगे।


“जयचंद मुझे मरवाना चाहता है” — तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान, बिहार की सियासत में मचा हड़कंप