महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अब छोटे भाई तेजस्वी यादव पर खुला हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी ‘जननायक’ बनने के लायक नहीं हैं और उनकी पहचान केवल पिता लालू प्रसाद यादव के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी अपने दम पर कुछ नहीं कर सकते और उनकी राजनीतिक पकड़ पूरी तरह पिता के नाम पर निर्भर है।
तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जननायक की उपाधि केवल बड़े और स्थापित नेताओं के लिए होती है, जैसे जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और लालू प्रसाद यादव। तेजस्वी को यह उपाधि अभी नहीं मिल सकती। जिस दिन वह अपने दम पर राजनीति करेंगे, तभी हम उन्हें जननायक कहेंगे।”
तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई है और बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से खुद उम्मीदवार हैं। पार्टी ने कई अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उनके इस बयान ने महागठबंधन के भीतर की खुली कलह को उजागर कर दिया है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का नया विषय बन गया है।

