कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को दरभंगा के लौआम स्थित स्टेडियम पहुंचे, जहां आयोजित संयुक्त जनसभा में उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसमूह को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ललित यादव ने तीनों नेताओं का पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया। मंच से नेताओं ने दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर और केवटी विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोट मांगे।

