पटना (बिहार): मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले तनाव चरम पर पहुंच गया है। जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच हुई झड़प में राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव की हत्या ने पूरे बिहार की राजनीति को हिला दिया है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की, वहीं पुलिस ने तीन क्षतिग्रस्त वाहन बरामद किए हैं, जिनमें से एक में दुलारचंद यादव का शव मिला।
दुलारचंद के परिजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, जनसुराज प्रत्याशी ने दावा किया कि यह पूरी तरह से साजिश के तहत की गई हत्या है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के इशारे पर उनके अंगरक्षकों और समर्थकों ने हमला किया। झड़प के दौरान दुलारचंद यादव भीड़ को शांत करने पहुंचे, तभी उन्हें गोली मारी गई और फिर गाड़ी चढ़ा दी गई।
हत्या के बाद दुलारचंद यादव के पोते ने बिहार सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, “हम छात्र नेता हैं, अगर न्याय नहीं मिला तो कानून अपने हाथ में ले लेंगे। नीतीश कुमार भी बिहार को नहीं बचा पाएंगे, बिहार लहकेगा।” परिजनों की मांग है कि अनंत सिंह को फांसी की सजा दी जाए, उससे कम कोई सजा स्वीकार नहीं की जाएगी।

