पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पटना जिले में “होम वोटिंग” प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस विशेष सुविधा के माध्यम से 14 विधानसभा क्षेत्रों के 567 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता शामिल थे। यह व्यवस्था निर्वाचन आयोग की एक अनोखी पहल है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
29 और 30 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर विशेष मतदान दलों का गठन किया गया। इन दलों ने मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया। मतदान के दौरान सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और गोपनीय तरीके से संपन्न किया गया। साथ ही, मतदान की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 539 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि “होम वोटिंग” का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्रदराज और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी चुनावी प्रक्रिया में बनी रहे। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 6 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराया जाएगा।

