PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दायर दो अहम याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली है। ये याचिकाएं मोहनिया से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन और घोसी से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) उम्मीदवार राकेश कुमार सिंह ने दायर की थीं। दोनों उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
जानकारी के अनुसार, जस्टिस अभिषेक ए. रेड्डी की पीठ ने दोनों मामलों में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने संकेत दिया कि इस पर फैसला सोमवार, 3 नवंबर 2025 को सुनाया जा सकता है। बता दें कि राकेश कुमार सिंह का नामांकन उनके नामांकन पत्र में आपराधिक इतिहास के कॉलम में टिक नहीं लगाने के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन जाति प्रमाणपत्र में तकनीकी त्रुटि के चलते निरस्त किया गया था।
इन याचिकाओं में आरोप लगाया गया कि निर्वाची पदाधिकारी ने कानून की अनदेखी करते हुए नामांकन रद्द किया, जबकि भारतीय चुनाव आयोग के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने सुनवाई की योग्यता पर सवाल उठाए। अब सभी की निगाहें पटना हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो इन दोनों उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला तय करेगा।

