Nationalist Bharat
Bihar Election 2025राजनीति

परिहार सीट पर घमासान: रितु जायसवाल ने BJP प्रत्याशी के नामांकन पर उठाए सवाल, एफिडेविट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीतामढ़ी की परिहार सीट पर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मुखिया रितु जायसवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी गायत्री देवी पर निशाना साधते हुए उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है। जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एफिडेविट के दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी के हलफनामे में स्वार्जित अचल संपत्ति (Self Acquired Property) के आंकड़ों में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई कर नामांकन रद्द करना चाहिए।

एफिडेविट में अंतर का आरोप:
रितु जायसवाल के अनुसार, गायत्री देवी ने अपने फॉर्म-26 के Part A में बताया है कि उनके पास स्वार्जित अचल संपत्ति की वर्तमान बाजार कीमत 83 लाख रुपये है, जबकि Part B में वही मूल्य 59 लाख रुपये दर्शाया गया है। जायसवाल का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से चुनाव नियमों का उल्लंघन है क्योंकि दोनों हिस्सों में दी गई जानकारी एक समान होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह अंतर यह दर्शाता है कि उम्मीदवार ने गलत जानकारी दी है, जिससे उनका नामांकन रद्द किया जा सकता है।

आयोग से कार्रवाई की मांग:
निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि एफिडेविट में पाई गई विसंगति की जांच की जाए और BJP प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “परिहार में बदलाव होकर रहेगा”, और साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं होती है, तो यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गलत जानकारी देने वाला प्रत्याशी चुनाव जीत भी जाता है, तो कानून के तहत 45 दिनों के भीतर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव परिणाम को चुनौती दी जा सकती है।

परिहार सीट पर इस आरोप के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह विवाद अब चुनावी माहौल को और गर्माने वाला है।

नीतीश कुमार पसमांदा समाज और अकलियतों के सच्चे हितैषी:शफक़ बानो

Brij Bhushan Singh WFI: पतंजलि पर सवाल उठाने वाले बृजभूषण सिंह की मुश्किल आसान नहीं दिखाई देती

Nationalist Bharat Bureau

अतिपिछड़ा समाज का दर्पण है चिराग पासवान:लोजपा-(रा)

Nationalist Bharat Bureau

नारी न्याय’ के जरिए कांग्रेस महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध:डॉ अशोक गगन

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का उड़ान भरा चुनावी खटोला — सहनी, आईपी गुप्ता और मुस्लिम नेताओं संग शुरू हुआ तूफानी प्रचार अभियान

कांग्रेस की “हर घर अधिकार रैली” से चुनावी बिगुल बजेगा, प्रियंका गांधी करेंगी नेतृत्व

Nationalist Bharat Bureau

मधुबनी के फुलपरास से चुनाव लड़ सकते हैं तेजस्वी यादव

अयोध्या दीपोत्सव 2025 में योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर वार — “रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को जनता देगी जवाब”

सभी सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन: माले

Nationalist Bharat Bureau

राज्य को जंगलराज में ले गए नीतीश कुमार, बिहार की जनता तोड़ेगी नेताओं का भ्रम: भाजपा का वार

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment