पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच फतुहा सीट पर एनडीए ने अपनी चुनावी तैयारियों को और मजबूती दी है। रविवार को सोनामा बाजार में लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार रूपा कुमारी के दूसरे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। यह नया कार्यालय ग्रामीण और शहरी इलाकों में एनडीए की चुनावी रणनीति का अहम केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि फतुहा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की लहर पूरे क्षेत्र में साफ दिख रही है। “जनता अब विकास चाहती है और रूपा कुमारी इस बदलाव की प्रतीक हैं,” उन्होंने कहा। यादव ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की।
इस मौके पर रूपा कुमारी ने कहा कि उनका लक्ष्य फतुहा के विकास में आई 15 साल की रुकावट को खत्म करना है। उन्होंने कहा, “हम फतुहा को एक बार फिर विकास की पटरी पर लाना चाहते हैं। जनता का जो भरोसा मिल रहा है, वह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उनके प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने समर्थकों से ‘हेलीकॉप्टर’ छाप (क्रमांक संख्या दो) पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि एनडीए फतुहा के हर घर तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।

