बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बांकीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आने वाले पाँच साल बांकीपुर के व्यवसायियों और नागरिकों के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे। कदमकुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने क्षेत्र के व्यवसायिक संगठनों से संवाद किया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 3000 करोड़ रुपये की राशि कैबिनेट से स्वीकृत कराई गई। पथ निर्माण मंत्री के रूप में डबल डेकर पुल, मीठापुर पुल, मंदिरी नाला और बाकरगंज नाला जैसी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कराया गया। साथ ही, वेंडिंग जोन, सामुदायिक भवन, पार्क, स्ट्रीट लाइट और जल निकासी प्रणाली जैसी सुविधाओं से बांकीपुर को नई पहचान मिली है।
सुबह नितिन नवीन ने चीना कोठी से लोदीपुर चौराहा तक पदयात्रा कर जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के सहयोग से बांकीपुर को विकास का मॉडल क्षेत्र बनाया है। “यह केवल पुलों और सड़कों का निर्माण नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और आत्मनिर्भरता की नींव है,” उन्होंने कहा।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि महागठबंधन के सारे वादे महज़ जुमले साबित हुए हैं, जबकि भाजपा ने धरातल पर काम कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि “बिहार अब लालटेन युग से LED युग में प्रवेश कर चुका है, जनता विकास चाहती है, न कि अंधकार में लौटने वाली राजनीति।”
इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक मोतीलाल साहू, अग्रवाल समाज के गोटन अग्रवाल, और कई व्यवसायिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

