Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बाहुबली माफिया अतीक की 117 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस

LUCKNOW:उत्तर प्रदेश पुलिस बाहुबली माफिया अतीक अहमद पर सबसे बड़ी आर्थिक कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस द्वारा उसकी 117 करोड़ रूपए मूल्य की कुल  संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी करी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी इसकी अनुमति मिल चुकी है। बहुत संभव है की कुर्की की यह कार्रवाई आज बुधवार को ही हो जाए। अतीक की यह सम्पत्तिया बेशकीमती जमीनों के रूप में हैं जो जो झूंसी के हवेलिया व कसारी मसारी में जगहों में है।

झूंसी में बाहुबली अतीक की 36 हजार वर्ग गज की जमीन पुलिस विभाग द्वारा चिह्नित की गई है। अतीक ने यह संपत्ति अपने  पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर ली है।इसे वर्ष 2006-07 में खरीदा गया। पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि यह संपत्ति अतीक अहमद ने अपने अपराध से कमाए गए धन से अपने पिता के नाम पर खरीदी थी, जिसकी मौजूदा बाजार मूल्य कीमत लगभग 113 करोड़ रुपये है। इसी तरह कसारी मसारी में भी एक संपत्ति पुलिस द्वारा चिह्नित की गई है। यह भूमि अतीक अहमद के नाम पर है और इसका भी बाज़ार भाव करोड़ों में हैं । पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर बताया है कि यह सम्पाती भी अपराध के जरिये अर्जित किये गए धन से खरीदी गयी है ।

कुछ दिन पहले पुलिस विभाग द्वारा  इन जमीनों को कुर्क करने के लिए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई थी। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अनुमति प्रदान कर दी गई है। कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पहले झूंसी और फिर कसारी मसारी स्थित संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

पीएम मोदी ने जो वादा किया था वह करके दिखाया, पहले सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा लगता था:CM योगी

मिथिलावासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक

संसद परिसर से हटाया जाए सैंगोल,राजतंत्र का है प्रतीक

बिहार में फिल्म प्रमोशन का ट्रेंड बढ़ा,सोनू सूद भी ‘फ़तेह’ का प्रोमशन करने आ रहे हैं

Nationalist Bharat Bureau

1984 सिख दंगे: कानपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार

सारण के रेल व्हील प्लांट का क्रेडिट लेते हुए लालू यादव ने कही बड़ी बात

बिहार महागठबंधन में सीटों का बटवारा तय,पटना में होगा ऐलान

हमने सब के लिए काम किया है,हिन्दू हो या मुसलमान:नीतीश कुमार

तिरहुत के MLC कैंडिडेट राजेश रौशन की हार्ट अटैक से मौत,एक दिन पहले ही किया था नामांकन

Nationalist Bharat Bureau

हरियाणा: हिसार के 20 गांवों में BJP-JJP नेताओं की ‘नो एंट्री’, एलान- अपने रिस्क पर आएं नेता

Leave a Comment