बिहारशरीफ: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “रेल बिक गई, तेल बिक गया, बिका हवाई अड्डा… कहां सोया है चौकीदार?” इमरान ने कहा कि बिहार का फैसला गुजरात के व्यापारी नहीं करेंगे, बल्कि बिहार का बेटा तेजस्वी यादव करेगा।
इमरान प्रताप गढ़ी ने महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि उमैर खान ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की और यह उनके तप और समर्पण का परिचायक है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल में हर खिलाड़ी गोल नहीं करता, लेकिन टीम के लिए पास देना जरूरी होता है। इसी तरह जनता को इस बार उमैर खान को जीताने का समर्थन करना चाहिए।
सांसद ने भाजपा विधायक और सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि विकास में भेदभाव किया जाता है, लेकिन जमीन हड़पने में कोई फर्क नहीं देखा जाता। उन्होंने जनता से अपील की कि उमैर खान को विधायक बनाएं, ताकि पटना में उनकी आवाज़ सुनी जा सके। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।

