पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट और भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत किया। तेजस्वी ने कहा कि हम सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि नया बिहार बनाने का प्रण लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हर घोषणा जनता के सपनों को साकार करने का वादा है जिसे हम “प्राण देकर भी पूरा करेंगे।”
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “एनडीए के पास कोई विजन नहीं है, न ही बिहार के भविष्य की कोई ठोस योजना।” उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को “उपनिवेश” बनाना चाहती हैं, लेकिन महागठबंधन ऐसा नहीं होने देगा। तेजस्वी ने अधिकारियों को भी चेताया कि महागठबंधन समर्थित इलाकों में स्लो वोटिंग या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है।
वहीं, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य ने भी महागठबंधन की एकजुटता को मजबूत बताते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र युवाओं, किसानों, कर्मचारियों और हर तबके की आवाज है। इसमें पुरानी पेंशन स्कीम, रोजगार और सुरक्षित माहौल जैसी प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है। नेताओं ने कहा कि बिहार अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है और महागठबंधन का यह संकल्प “नए बिहार” की शुरुआत है।

