Nationalist Bharat
Bihar Election 2025

बिहार में बीजेपी के भीतर मचा भूचाल! बागी विधायक रामसूरत राय ने नित्यानंद राय को दी खुली चुनौती — कहा, “समय आने पर सिखाऊंगा सबक”

मुजफ्फरपुर: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी तापमान बढ़ गया है। बीजेपी के बागी विधायक रामसूरत राय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर तीखा हमला बोलते हुए खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा, “वो चाहे जितनी ताकत लगा लें, मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी और मैं भी अपनी भूमिका निभाऊंगा।” राय के इस बयान ने बिहार बीजेपी की आंतरिक राजनीति में भूचाल ला दिया है।

शनिवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान रामसूरत राय ने मंच से नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कुछ नेता “पद का दुरुपयोग” कर संगठन और कार्यकर्ताओं को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और पार्टी का संचालन अब कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित रह गया है। राय ने कहा कि “जो लोग सत्ता के नशे में हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। चुनाव में जनता सबका हिसाब बराबर करेगी।”

राजनीतिक हलकों में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह बयान बीजेपी के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। पार्टी पहले से ही कुछ सीटों पर टिकट वितरण और नेतृत्व को लेकर असंतोष का सामना कर रही है। रामसूरत राय जैसे वरिष्ठ विधायक का खुलकर विरोध जताना यह संकेत देता है कि बीजेपी के भीतर असंतोष गहराता जा रहा है।

जानकारों के अनुसार, यह विवाद केवल व्यक्तिगत टकराव नहीं बल्कि पार्टी के अंदरूनी समीकरणों का प्रतिबिंब है। बिहार में एनडीए सरकार के सामने पहले से ही विपक्षी गठबंधन की चुनौती है, ऐसे में अंदरूनी मतभेद चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं। पार्टी हाईकमान की नज़र अब इस बात पर टिकी है कि बागी सुर को शांत करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि इस घटनाक्रम से बिहार बीजेपी में नेतृत्व और संगठन के बीच संतुलन की परीक्षा शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में इस बयान के राजनीतिक असर दूरगामी हो सकते हैं, खासकर तब जब चुनावी माहौल हर दिन गरमाता जा रहा है।

मोकामा-बाढ़ में प्रशासन अलर्ट, डीएम ने उम्मीदवारों को दी कड़ी चेतावनी

NDA ने मढ़ौरा सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन देकर EBC वोट बैंक साधने की रणनीति बनाई

लालू यादव के शासन से शुरू हुआ बिहार का पलायन – तेजस्वी पर बरसे ऋतुराज सिन्हा, कहा- “ढाई करोड़ नौकरी का वादा सिर्फ छलावा”

परिहार सीट पर घमासान: रितु जायसवाल ने BJP प्रत्याशी के नामांकन पर उठाए सवाल, एफिडेविट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Nationalist Bharat Bureau

बीजेपी प्रचार गाड़ी में RJD का गाना बजाना पड़ा महंगा, समर्थकों ने की मारपीट और लूटपाट, मामला चुनाव आयोग पहुंचा

मनोज तिवारी पर भड़के मुकेश सहनी, बोले – BJP के नेताओं का 56 नहीं, 112 इंच का जुबान है

रितु जायसवाल ने अब RJD प्रत्याशी के नामांकन पर उठाए सवाल, तेजस्वी यादव से की अपील — कहा, “मुझे बनाएं महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार”

20 साल से जमीन हड़पने में लगे हैं बिहार के भूमि सुधार मंत्री” — मुकेश सहनी का बड़ा आरोप

बिहार में अपराध हुआ तो 24 घंटे में दूँगा इस्तीफा: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रखा शर्त

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना, पेंशन, बीमा और 5 लाख तक ब्याज मुक्त लोन

Leave a Comment