Vaishali / Mahua: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सियासत पारिवारिक मोड़ ले चुकी है। वैशाली जिले की हॉट सीट महुआ से अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा—“पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, कोई कन्फ्यूजन में न रहे, लालटेन ही जलानी है।”
तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन के पक्ष में जनसभा की और साफ कहा कि लालू जी ने जिसे टिकट दिया है, वही हमारा उम्मीदवार है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भ्रम में न रहें और पूरी मजबूती से लालटेन के निशान पर वोट करें। तेजस्वी ने यह भी कहा कि पार्टी ही मां-बाप के समान है और उसकी नीतियों पर चलना ही सच्ची निष्ठा है।
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी JJD से महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी महुआ में प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने प्रचार कर यह संदेश दिया कि राजद उनके लिए परिवार से भी ऊपर है। महुआ और राघोपुर दोनों सीटों पर अब मुकाबला बेहद रोचक बन चुका है।

