पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव को राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक बताते हुए कहा कि अब वक्त है ऐसी सरकार चुनने का, जो बिहार और बिहारियों के हित में सोच सके। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में एनडीए की सरकार को जनता ने देखा है, लेकिन अब बदलाव जरूरी है।
‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने कहा कि आज भी बिहार के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 20 साल में भी रोजगार और विकास नहीं हुआ तो यह सरकार आखिर जनता के लिए क्या कर रही थी? सहनी ने आरोप लगाया कि बिहार में केवल कुर्सी बचाने की राजनीति होती रही, जबकि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया गया।
वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि आज बिहार की सरकार दिल्ली के रिमोट से चल रही है, जबकि जरूरत है कि सत्ता पटना से संचालित हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज बनेगी। सहनी ने कहा कि उन्होंने गरीबी देखी है और गरीबों का दर्द समझते हैं — इसलिए वे ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जो वास्तव में जनता की सरकार हो।

