बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र महागठबंधन ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक मंच पर आकर विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया। यह जनसभा कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक जुटे।
रैली के दौरान तीनों नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। सभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दरभंगा के लिए रवाना हुए, जहां उनका अगला कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं, छठ पर्व के बाद बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है और हर दल के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं।
महागठबंधन की यह रैली सकरा विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ाने वाली मानी जा रही है। राहुल, तेजस्वी और सहनी की साझा मौजूदगी को विपक्षी एकजुटता का बड़ा संदेश बताया जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह रैली महागठबंधन के लिए उत्तर बिहार में नई ऊर्जा भरने का काम करेगी।

