बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में गुरुवार को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक पीयूष प्रियदर्शी के करीबी समर्थक थे। जनसुराज नेता पीयूष ने आरोप लगाया है कि यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा है। घटना खुशहालचक और बसावनचक इलाके में हुई बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मोकामा विधानसभा सीट इस बार राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गई है। यहां जेडीयू से बाहुबली अनंत सिंह और राजद से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं। दोनों परिवारों का इस क्षेत्र में पुराना वर्चस्व है, जिससे मुकाबला बेहद कांटे का हो गया है। हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सियासी हलचल तेज हो गई है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विश्लेषकों के अनुसार, यह घटना चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले हुई है, जिससे मोकामा का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।

