मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को महागठबंधन (राजद) प्रत्याशी वीणा देवी के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला पंडारक गांव के पास हुआ, जब वे चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं। उपद्रवियों ने उनके काफिले पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे फॉर्च्यूनर कार का शीशा टूट गया और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से वीणा देवी सुरक्षित बच गईं।
वीणा देवी, बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। घटना के बाद उनके समर्थकों में गुस्सा देखा गया और उन्होंने इसे राजनीतिक हमला करार दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में तनाव फैल गया है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि हमले से एक दिन पहले तारतार गांव में जन सुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। लगातार दो घटनाओं से मोकामा का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है और चुनावी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

