Patna: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पटना पहुंचे मौर्य ने कहा कि जो लोग संविधान की रक्षा की बात करते हैं, वही आज संविधान और संसद का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंकने की बात करनेवाले लोकतंत्र का मज़ाक उड़ा रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा, “संविधान की बात करनेवाले आज खुद संविधान का अपमान कर रहे हैं। संसद से पारित किसी भी कानून को कूड़े में डालने की बात करना सीधे तौर पर जनता के अधिकारों और लोकतंत्र के खिलाफ है। बिहार की जनता इन लोगों को आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।”
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने “झूठ बोलने का विश्व रिकॉर्ड” बना लिया है।
मौर्य ने कहा, “हर घर सरकारी नौकरी देने की बात करनेवाले वही लोग हैं, जो नौकरी के बदले जमीन हड़पने का काम करते हैं। बिहार की जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।”

