बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि “जब सबके हाथ में मोबाइल की लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?” पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कराकर कहा कि बिहार अब अंधेरे से बाहर निकल चुका है। उन्होंने बताया कि आज 1GB डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है, और इसका सबसे बड़ा फायदा बिहार के युवा उठा रहे हैं — जो डिजिटल युग में अपनी नई पहचान बना रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से आज युवाओं को रचनात्मक आजादी और डिजिटल अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि “आज बिहार के युवा रील्स बनाकर पैसे कमा रहे हैं, यह बदलाव एनडीए की नीतियों का ही परिणाम है।” पीएम ने जन धन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचता है, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, बिहार के विकास की नहीं।”
मोदी ने सभा में याद दिलाया कि 2005 में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का दौर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिहार को जितना फंड मिला, उससे तीन गुना ज्यादा राशि एनडीए सरकार ने दी है। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन, दरभंगा एयरपोर्ट, नई रेलवे लाइन, बिजली संयंत्रों और स्टार्टअप अवसरों का उदाहरण देते हुए कहा कि अब बिहार विकास की नई रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।

