KAGARIA (खगड़िया):डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को खगड़िया के माड़र में आयोजित एक जनसभा में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू यादव को अब बिहार की जनता विलेन मानती है, क्योंकि उन्होंने राज्य को पिछड़ापन और भ्रष्टाचार दिया।”
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर माड़र से सैदपुर तक के लोग बबलू मंडल को वोट देंगे, तो विपक्षी प्रत्याशी टिक नहीं पाएगा। उन्होंने दावा किया कि “बबलू मंडल को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, उनकी जीत तय है।”
DOWNLOAD POST DAILY APP
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बिहार में सुशासन की सरकार है, जहां हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि बागमती और कोसी नदी पर पुलों का निर्माण पूरा होने के बाद खगड़िया से सहरसा की दूरी घट जाएगी — “पहले जहां चार घंटे लगते थे, अब डेढ़ घंटे में सहरसा पहुंचा जा सकेगा।”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “2005 से पहले माड़र में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिलती थी, आज लोगों को 20 घंटे बिजली मिल रही है। यह बदलाव एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है।”

