Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हमने जो कहा, वो किया।” उन्होंने दावा किया कि 20 लाख नौकरियों का वादा करने के बावजूद सरकार ने 50 लाख से अधिक रोजगार सृजित कर दिखाया है। श्री नवीन ने कहा कि यह चुनाव संकल्प बनाम झांसा की लड़ाई है — जहां जनता अब विकास और विश्वसनीयता को चुनने जा रही है।
नितिन नवीन ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है, नीतीश हैं तो यक़ीन है, यही आज के विकास पथ का मंत्र है। उन्होंने बताया कि भाजपा-जदयू की सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं — जैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100, और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन हुआ है। वहीं विपक्ष की सरकारें केवल वादों और जुमलों तक सीमित रहीं।
श्री नवीन ने आगामी 2 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक रोड शो दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए उद्योग भवन तक आयोजित होगा। उन्होंने पटना वासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करें। नितिन नवीन ने कहा कि जनता अब जुमलों से नहीं, बल्कि विकास के ट्रैक रिकॉर्ड से प्रभावित होती है, और यही भाजपा की साख है।

