वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद सांसद मीसा भारती ने राघोपुर में एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर के तेरसिया में जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा निशाना बनाया। उन्होंने महिलाओं को 10,000 रुपये देने की सरकारी घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “10 हजार में कौन सा रोजगार शुरू होगा, जब एक बकरी भी 15 से 20 हजार की आती है।” उन्होंने इस योजना को “वोट खरीदने की घूस” बताया और कहा कि यह जनता को गुमराह करने की साजिश है।
मीसा भारती ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “क्या महिलाएं अब पकौड़े तलने का धंधा करेंगी?” उन्होंने कहा कि जब लोगों की जेब में पैसा और परिवार में नौकरी नहीं है, तो पकौड़े कौन खरीदेगा? उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनाव में एनडीए ने धांधली कर 10 से 15 सीटें हरवा दी थीं, जिसकी वजह से राजद की सरकार नहीं बन सकी।
राजद सांसद ने इस बार भी चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई और कहा कि बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती प्रशासनिक दुरुपयोग का संकेत है। उन्होंने युवाओं से बूथ पर “टाइट होकर डटे रहने” की अपील की ताकि “जनता का वोट जनता के हक में ही गिना जाए।”

