Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

यस बैंक संस्थापक राणा कपूर से ईडी की पूछताछ

 

नई दिल्ली, एएनआइ। यस बैंक इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस वजह से बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं। बैंक के शेयरों में 85 फीसद की गिरावट आई है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक से पैसे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित कर दी है। साथ ही बैंक की मैनेजिमेंट टीम को भंग कर बैंक को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार को दी गई है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद से शुक्रवार से ही कई शहरों में मौजूद बैंक की शाखाओं और एटीएम पर लोगों की लंबी कतारे लगने लगी हैं। इसी बीच ईडी बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ करने के लिए कार्यालय लाई है।

Advertisement

शुक्रवार को ईडी ने उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
बता दें कि राणा कपूर के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। कपूर सहित बाकी लोगों को खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई चल रही है। इसी सिलसिले में उनके मुंबई के समुद्र महल टॉवर स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। दरअसल, एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में भूमिका की जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

वेतनभोगियों और पेंशनधारियों की हक़मारी पर छलका जदयू नेत्री का दर्द,उठाये कई सवाल

Nationalist Bharat Bureau

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से पदयात्रा कर जुड़ा पूरा बिहार

Nationalist Bharat Bureau

स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, आई तकनीकी खराबी

Leave a Comment