नई दिल्ली:चुनावी रणनीतिकार और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने करोना वायरस से निपटने के लिए 5 से 7 दिनों के राष्ट्रीय लॉकडाउन की वकालत की है।अपने ट्वीट में PK ने साथ कई सुझाव भी दिए जिस पर अमल करके इस से बचा जा सके।प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू से परे covid19 को लेकर जागरूकता फैलाने और टेस्टिंग सेंटर बढ़ाये जाने की ज़रूरत है।साथ कि प्रशांत किशोर ने जहां तक मुमकिन हो सके ज़्यादा से ज़्यादा आइसोलेशन सेंटर स्थापित किये जायें ताकि लोगों को परेशानी ना हो ।प्रशांत किशोर के इस ट्वीट को बड़ी तादाद में लोग रिट्वीट और शेयर कर रहे हैं साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे।जिसमे प्रशांत किशोर की सराहना की जा रही है।ऐसे ही एक प्रतिक्रिया दे हुए एक यूजर ने लिखा कि इसलिए कॅरोना को भगाने के लिए #JantaCurfew से पहले हम सबको साथ मिलकर #jantacare4u की पहल करनी है।।सतर्क रहो,स्वस्थ रहो, सजग रहो!
Advertisement
विदित हो कि देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं।सरकार ने लोगों से घर में रहने और घर से ही काम करने को कहा है।कोरोना के मद्देनजर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी बढ़ देखी जा रही है।वहीं, देश के कई हिस्सों में बाजार और दफ्तर बंद करने का फैसला लिया गया है। इस वायरस से अब तक सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं।