Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रवार को देश के नाम वीडियो संदेश

 

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी अब तक 2 बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने 19 मार्च को संबोधित किया था जब 22 मार्च को एक दिन के जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी और दूसरी बार 24 मार्च को जब उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था।

Advertisement

 

नई दिल्ली:वैश्विक बीमारी करोना की दहशत और उससे हो रही लगातार मौत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई पर हर पर नजर रखे हुए हैं। इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों, अधिकारियों, डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स से संपर्क बनाए हुए हैं। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को संदेश देंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये साफ किया है कि ये देश के नाम संबोधन नहीं होगा बल्कि एक छोटा सा वीडियो संदेश होगा जिसके माध्यम से वो अपने विचार रखेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी अब तक 2 बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने 19 मार्च को संबोधित किया था जब 22 मार्च को एक दिन के जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी और दूसरी बार 24 मार्च को जब उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था।बताते चलें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में धर्मगुरुओं का सहयोग लें। पीएम ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों तक टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटीन पर फोकस रहना चाहिए।

Advertisement

Related posts

RAHUL GANDHI BIHAR VISIT:23 को बिहार पहुंचेंगे राहुल गांधी,कांग्रेस की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी

किसानों के बन्द में पूरे बिहार ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

Nationalist Bharat Bureau

शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए बेलसंड के 3 शिक्षक,लोगों में ख़ुशी का माहौल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment