Nationalist Bharat
Other

नहले पर दहला:सुशील मोदी बनाम तेजप्रताप यादव

पटना:इस वक़्त जबकि पूरी दुनिया के साथ भारत कोरोना महामारी की चपेट में है उस वक़्त भी सियासत जारी है।आरोप।प्रत्यारोप जारी है ।इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से एक और अपील की है। पीएम मोदी ने अपील की है कि आने वाले रविवार यानी 5 अप्रैल को रात में 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बुझा दें और घर के दरवाजे पर दीप जलाएं। पीएम मोदी की अपील पर नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं, लेकिन सबसे मजेदार प्रतिक्रिया राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े लाल और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप की आई है। उन्होंने लोगों से कहा है कि आप इस दौरान लालटेन भी जला सकते हैं। इस प्रतिक्रिया पर झल्लाये बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए लिखा कि अब लालटेन का ज़माना चला गया ।गाँव में भी घर घर बिजली पहुँच गयी है ।दीया ,मोमबत्ती हिंदू ,ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं।मोबाइल तो सबके पास है।इसलिए PM ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया ।समझे बबुआ ?

 

Advertisement

 

Advertisement

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर तेजप्रताप ने ट्वीट से ही जवाब दिया और लिखा कि हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बन्द कर देती है। बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है।समझे चच्चा ?बताते चलें कि राजद के लालटेन को लेकर चाचा-भतीजे यानि सुशील मोदी और तेजप्रताप के बीच जबर्दस्त जंग छिड़ गई है जिसपर सोशल मीडिया में कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई ।दरअसल तेज प्रताप ने बहुत सोची-समझी रणनीति के तहत लोगों से लालटेन जलाने का अनुरोध किया है। बिहार की राजनीति में राष्ट्रीय जनता दल एक बड़ी ताकत माना जाता है और लालटेन राजद का चुनाव चिन्ह है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोरोना के कारण पैदा हुए संकट से पहले वहां सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई थीं मगर कोरोना वायरस के कारण इन गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है।

Advertisement

Related posts

मनजिंदर सिंह सिरसा ने नई आबकारी नीति के खिलाफ की शिकायत दर्ज

Nationalist Bharat Bureau

भगवान किसी लड़की को हैवानों के घर पैदा ना करे

युवाओं की यू अग्निपरीक्षा मत लीजिए प्रधानमंत्री जी :राहुल गांधी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment