Nationalist Bharat
Other

करोना से जंग:एक दिन के उपवास पर पूर्व सांसद पप्पू यादव

पटना/दिल्ली:अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में सदा अव्वल रहने वाले और सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज एक आज एक दिन के उपवास पर हैं।ये उपवास उन्होंने कोरोना की इस जंग में समस्त बिहारवासियों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से योद्धा की तरह लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और लॉकडाउन में आर्थिक मंदी से जूझ रहे गरीबों के लिए लिए करने की अपील की और लोगों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की थी।उपवास का मक़सद उपवास की वजह से बचे खाद्य पदार्थ, दाल-चावल, आटा, सब्जी को लॉकडाउन से परेशान नज़दीकी गरीब परिवार को प्रदान करना था।इसी के तहत आज वो एक दिन के उपवास पर हैं।उपवास के दौरान सोशल मीडिया लार शेयर अपने पैग़ाम में पप्पू यादव ने करोना से निपटने में बिहार सरकार की कमियों को उजागर किया और मौत पर अफसोस का इज़हार भी किया। उन्होंने लिखा कि बिहार में औसतन दस लाख पर महज़ 2.1 करोना टेस्ट हुआ है। 12 करोड़ आबादी वाले राज्य में बस 2629 लोगों का टेस्ट हुआ है।जो बिना करोना टेस्ट के जान गवां रहे हैं, उनके लिए आज मैं उपवास पर हूं।

Advertisement

Related posts

मौलवी बाक़ीर पहले ऐसे निर्भीक पत्रकार थे जिन्होंने हथियारों के दम पर नहीं कलम के बल पर आज़ादी की लड़ाई लड़ी और खूब लड़ी

Nationalist Bharat Bureau

A Trip to Italy in 2025: A Journey Through Time, Culture, and Cuisine

Nationalist Bharat Bureau

बिहार सरकार की पहल पर उद्यमी बन रहीं जीविका दीदियाँ

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment