अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दवा की सप्लाई ना किए जाने पर भारत पर कारवाई की धमकी पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने प्रधान मंत्री मोदी पर करारा हमला बोला
पटना :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दवा की सप्लाई ना किए जाने की सूरत मे कारवाई की धमकी और फिर भारत के द्वारा अमेरिका को दवा सप्लाई किए जाने की खबरों के बीच सियासी घमासान मच गया है. एक तरफ भारत सरकार बचाव की मुद्रा मे है तो दूसरी तरफ लोग प्रधानमन्त्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने प्रधान मंत्री मोदी पर करारा हमला बोला है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए एक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है कि मोदी जी और ट्रम्प की दोस्ती इतनी गहरी है कि ट्रम्प दवाइयाँ भी मांगता है तो धमकी देकर…भक्त अलग परेशान है कि ऐसी कौन सी कमी रह गई थी स्वागत में।बताते चलें कि आज तड़के 4 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ने बेहद सख्त लहजे में भारत से हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन दवा भेजने की मांग की थी. ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण दवा का निर्यात नहीं करता है तो उसे अमेरिका का बदला झेलना पड़ सकता है.हालांकि उसके 6 घण्टे के भीतर ही भारत ने दवा के एक्सपोर्ट पर मुहर लगा दी। सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि कुछ देशों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा का निर्यात किया जाएगा। हालांकि, देश की जरूरतों को प्राथमिकता देंगे। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि अन्य देश में कितने केस हैं। ज्ञात हो कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भारत में मलेरिया के इलाज की पुरानी और सस्ती दवा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के स्वास्थ्यकर्मी यह दवा एंटी-वायरल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते सरकार ने पिछले महीने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। नासा के वैज्ञानिकों ने भी मलेरिया निरोधक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को कोरोना से लड़ने में कारगर बताया था।