रजत शर्मा की गंदी सोंच देखिये की एक समुदाय विशेष को टारगेट करने के लिए ये आंकड़ा तो पेश कर दिया लेकिन उसे कनिका कपूर की पार्टी और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री,कोरोना पीड़ित का हज़ार डेढ़ हज़ार के साथ सत्संग करना,श्राद्ध में हज़ारों लोगों का शामिल होना जिसमे कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जिसकी वजह से पूरा इलाका सील किया गया,उसकी केस हिस्ट्री और आंकड़ा नहीं पता।अभी कल परसों बिधायक जी द्वारा बिरयानी का भोज करना नहीं दिखा और ना ही रजत शर्मा के पास इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री है,ना निकले लोगों का आंकड़ा और ना ही ग़ायब लोगों का आंकड़ा।
मेराज नूरी
इन दिनों विश्व के साथ भारत मे भी कोरोना का क़हर जारी है।हर तरफ हाहाकार मचा है।लोग परेशान हैं।कहीं लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है तो कहीं इलाज नहीं मिलने पर लोग दम तोड़ रहे हैं।कहीं एक माँ अपने नौनिहाल को गोद में लेकर सड़कों पर रोती बिलखती रही और इलाज ना मिलने पर उसका बच्चा इस दुनिया से चला गया,माहौल पूरी तरह से ग़म और उदासी में डूबा है।चीन से शुरू हुई ये महामारी इटली,अमेरिका,ईरान से लेकर सैकड़ों देशों को अपने लपेटे में ले चुका है लेकिन भारत है कि एक समुदाय विशेष को इसका जिम्मेदार मान कर पूरा ठीकरा उसी पर फोड़ने पर तुला है।चन्द एक से हुई ग़लती को मंसूबा,प्लान से लेकर जिहाद नाम देकर सुबह से लेकर शाम तक गला फाड़ रहा है।सरकारों की पुश्तपनाही में शुरू हुआ ये खेल मीडिया और उसके चट्टे बट्टे के लिए नफरत फैलाने और सरकारों की कमियां छुपाने के ज़रिया बन चुका है।इन सब के बीच इंडिया टीवी का कर्ताधर्ता रजत शर्मा है कि मानने को तैयार ही नहीं।अपने ट्वीट के द्वारा वो लगातार अपनी मानसिकता और चाटुकारिता का परिचय देने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहता।हालांकि उसकी इस हरकत का लोग उसी की भाषा मे जवाब देकर आईना भी दिखा रहे हैं लेकिन रजत शर्मा है कि मानने को तैयार ही नहीं है।कल ही रजत शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल @RajatSharmaLive से जैसे ही एक ज्ञान की पोटली खोली लोगों ने तुरंत हज़ारों की संख्या में आईना दिखाना शुरू कर दिया।रजत शर्मा ने बड़ी बेशर्मी से समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए ट्वीट किया कि”दिल्ली के मरकज़ में 9000 से ज़्यादा लोग मौजूद थे।अभी पूरे मुल्क में इनमें से 3193 मिले हैं।जिसमें 765 पॉज़िटिव पाए गये।सिर्फ़ दिल्ली में घरों और मस्जिदों से पुलिस ने तब्लीगी जमात के 900 लोगों को निकाला है।बाक़ी बचे 6000 से ज़्यादा कहाँ हैं?रजत शर्मा की गंदी सोंच देखिये की एक समुदाय विशेष को टारगेट करने के लिए ये आंकड़ा तो पेश कर दिया लेकिन उसे कनिका कपूर की पार्टी और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री,कोरोना पीड़ित का हज़ार डेढ़ हज़ार के साथ सत्संग करना,श्राद्ध में हज़ारों लोगों का शामिल होना जिसमे कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जिसकी वजह से पूरा इलाका सील किया गया,उसकी केस हिस्ट्री और आंकड़ा नहीं पता।अभी कल परसों बिधायक जी द्वारा बिरयानी का भोज करना नहीं दिखा और ना ही रजत शर्मा के पास इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री है,ना निकले लोगों का आंकड़ा और ना ही ग़ायब लोगों का आंकड़ा।
ख़ैर जैसे ही रजत शर्मा ने अपना ज्ञान उड़ेला लोगों ने उसे उसी की भाषा मे समझना या यूं कहें कि जूता मारना भी शरू कर दिया।@Panday151 नामक यूजर ने लिखा कि सरकार का हर दलाल पत्रकार मरकज में उपस्थित लोगों की संख्या अलग – अलग बता रहा है , जितना ज्यादा पैसा उतनी ज्यादा संख्या , थू है तुझ पर !!@Sapnarath नामक यूजर ने लिखा कि जब देश भुखमरी से मर रहा था, जब देश मे एक औरत ने आर्थिक तंगी की वजह से अपने 5 बच्चे नदी मे फेक दिये, तब ये हरामखोर पत्तलकार सिर्फ नफरत फैला रहा था।एक यूजर ने लिखा कि रजत दलाल के पास तब्लीगी जमात की सब जानकारी है लेकिन जो भूख से मर रहे हैं उसकी जनकारी रजत दलाल के पास नहीं है,, वाह रजत दलाल इसी तरह दलाली करते रहो।मानव परमो धर्म:श्री कृष्ण भक्त नामक यूजर ने लिखा कि बाकियों को अजीत डोभाल छुपा दिया है,3 महीने न्यूज़ चलाना है,एक एक करके निकालेंगे,भाजपा के दलाल,वैसे तुमको सब पता है।DEVAL Dublish नामक यूजर ने लिखा कि एक आदमी ने 1990 के बाद धीरे धीरे पत्रकार और एंकर के रूप में इतनी इज्जत कमाई की नेता अभिनेता ‘जनता की अदालत’ में आने से घबराते थे और वह काल काँग्रेसी काल था पर 2014 के बाद उस आदमी @RajatSharmaLive अपमान, जिल्लत, बेहयाई का प्रतीक बना, एक देशप्रेमी सचेतक एंकर गद्दार, देशद्रोही बना।