Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

तेजप्रताप का मोदी पर तंज,दोगली सीरत से कैसे अपनी सूरत मिलाते हो।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि प्रियंका गांधी जैसे यूपी के मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसें भेज रही थीं, वैसे ही राजद लॉकडाउन के 60 दिन बाद लालू रसोई का बोर्ड लगाकर बिहार लौटे मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा है। 

 

Advertisement

पटना:आरोप प्रत्यारोप और सियासत के बीच बिहार में सियासी पारा अपने चरम पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।पिछले साल बारिश के पानी से बेहाल पटना और खासकर राजेन्द्र नगर इलाके में फंसे उप मुख्यमंत्री खुद के रेस्कयू किये जाने और उस एक तस्वीर से बिहार की बदहाली की हेडलाइंस बनने वाले सुशील मोदी के द्वारा कांग्रेस और राजद पर किये गए ट्वीट पर राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शायराना अंदाज़ में कड़ा प्रहार किया है।तेजप्रताप यादव ने अपने जवाब में लिखा कि आईने से डर गए आप या अपनी हकीकत छुपाते हो, दोगली सीरत से कैसे अपनी सूरत मिलाते हो, झूठी शान में आपने निकाल दी अपनी जिन्दंगी, इतने फरेब में कैसे सुकून पाते हो..!लानत_है_सरकारों।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि प्रियंका गांधी जैसे यूपी के मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसें भेज रही थीं, वैसे ही राजद लॉकडाउन के 60 दिन बाद लालू रसोई का बोर्ड लगाकर बिहार लौटे मजदूरों को भोजन कराने का नाटक कर रहा है। राज्य सरकार ने विशेष ट्रेनों के जरिये 6 लाख से ज्यादा मजदूरों की सुरक्षित वापसी कराई है। बसों से उन्हें प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाया और क्वारंटाइन केंद्रों में भोजन-जलपान की व्यवस्था की।शुक्रवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहा है, लेकिन जिन्हें सेवा के बहाने मेवा लूटने के मौके नहीं मिल रहे हैं, वे क्वारंटाइन केंद्रों में गड़बड़ी के मनमाने आरोप गढ़ रहे हैं।

Advertisement

Related posts

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसा, गाड़ी चलाते वक्त सो गए थे पंत

Nationalist Bharat Bureau

UTTERP RADESH:निकाय चुनाव: हाईकोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, नगर विभाग विकास का नोटिफिकेशन रद्द

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment