Nationalist Bharat
Other

बीज न मिलने से किसान परेशान,आप की जिला प्रशासन से हड़ताल खत्म कराने की मांग

गौरतलब है कि यह समय किसानों के खरीफ फसल के बुआई का है और बीज न मिलने से किसानों मे हाहाकार मचा हुआ है।कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट से किसान पहले से ही परेशान थे परन्तु ससमय बीज न मिलने से पूर्णियाँ के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।किसानों को यदि सही समय पर बीज नहीं उपलब्ध हो पाया तो फसल के उपज मे देरी हो जाएगी।

 

Advertisement

पूर्णियाँ :आम आदमी पार्टी के पूर्णियाँ जिला प्रवक्ता राम कृष्ण रमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्णियाँ जिला प्रशासन से खुदरा खाद बीज विक्रेताओं की हड़ताल खत्म कराने की मांग की।जिला प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री नियाज अहमद ने दिनांक 28 मई 2020 को माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खुदरा खाद बीज विक्रेताओं की हड़ताल से किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था जिस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रवक्ता के आग्रह को कृषि विभाग को प्रेषित कर दिया जिसकी चिट्ठी नियाज अहमद जी को प्राप्त हो चुकी है। प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी ओर से भी माननीय कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार को भी पत्र लिखकर किसानों को खाद बीज एवं अन्य कृषि सामग्री के उपलब्ध न होने से हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। गौरतलब है कि यह समय किसानों के खरीफ फसल के बुआई का है और बीज न मिलने से किसानों मे हाहाकार मचा हुआ है।कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट से किसान पहले से ही परेशान थे परन्तु ससमय बीज न मिलने से पूर्णियाँ के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।किसानों को यदि सही समय पर बीज नहीं उपलब्ध हो पाया तो फसल के उपज मे देरी हो जाएगी।इन्हीं मांगों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव युवा जिलाअध्यक्ष पूर्णियाँ ईरशाद पूर्णवी एंव संगठन सचिव पूर्णियाँ ऐहसान शेख के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्णियाँ जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में युगल किशोर प्रसाद(प्रधान लिपिक पारगमन) को जिला पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा तथा जिला कृषि पदाधिकारी एवं खाद बीज विक्रेताओं के बीच उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने का आग्रह किया।

Advertisement

Related posts

दानापुर–जयनगर और राजेंद्र नगर–सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी

” फ़िल्म ‘ऊंचाई’ ने मुझे नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया ” 30 साल बाद सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर सूरज बड़जात्या ने समर्पित किया अपना ये अवार्ड महेश भट्ट,एन चंद्रा और हिरेन नाग को!

Nationalist Bharat Bureau

किस मज़दूर की बात करते हैं?

Leave a Comment