Nationalist Bharat
Other

नीतीश पर हमलावर तेजप्रताप ने सरकार को बताया नपुंसक

तेजप्रताप ने लिखा कि हर दूसरे दिन RJD के कार्यकर्ताओं को और खास करके यादव जातियों को मौत की घाट उतारी जा रही है और ये नपुंसक कुशासनी सरकार धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप तमाशा देख रही है।

 

Advertisement

पटना:गोपालगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों की हत्या,उसमे जदयू विधायक की कथित संलिप्ता और गिरफ्तारी ना होने से नाराज राजद और लालू परिवार इन दिनों भाजपानीत नीतीश हुकूमत पर सख्त हमलावर है।इस कड़ी में राजद अध्यक्ष के सुपुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कड़ी टिप्पणी करते हुए नीतीश सरकार को कुशासनी और तमाशबीन की संज्ञा देते हुए नपुंशक तक कह डाला।तेजप्रताप ने लिखा कि हर दूसरे दिन RJD के कार्यकर्ताओं को और खास करके यादव जातियों को मौत की घाट उतारी जा रही है और ये नपुंसक कुशासनी सरकार धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप तमाशा देख रही है।इसके साथ ही तेजप्रताप ने हत्यारों पर निशाना साधते हुए परोक्ष रूप से भाजपा,जदयू के परंपरागत वोटबैंक को इशारों इशारों में कुत्ते की संज्ञा भी दे डाली ।तेजप्रताप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सुनो सरकारी पोसुये कुत्तों..! सनद रहे, हम कृष्ण-वंशी हैं अगर सुदर्शन चक्र उठा लिए तो कुर्सी पर बैठने लायक नहीं छोड़ेंगे।

Advertisement

Related posts

काम की राजनीति करने वालों का आम आदमी पार्टी में स्वागत है : सुशील सिंह

Nationalist Bharat Bureau

JOBS: बिहार में नौकरियों का खुला पिटारा, 2 लाख पदों पर बहाली जल्द

Nationalist Bharat Bureau

बाकी सब छोड़ो पहले ये बताओ तुम तिहाड़ जेल क्यों गए थे!

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment