Nationalist Bharat
राजनीति

स्लुइस गेट निर्माण में अनियमितता की जांच के लिए जाप नेता महेंद्र यादव ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

जनअधिकार पार्टी नेता ने कहा:घटिया निर्माण तत्काल रोकवाया जाए।इसकी जाँच यथाशीघ्र नहीं होगी तो इलाके के किसान इस निर्माणाधीन स्लोईश गेट स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को विवश होंगे।

 

Advertisement

सीतामढ़ी:सरकारी काम मे अनियमितता और घटिया सामग्री के इस्तेमाल से ख़फ़ा जन अधिकार पार्टी बिहार प्रदेश के महासचिव महेंद्र सिंह यादव ने सामग्री-आपूर्तिकर्ता ,जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इस सिलसिले में महेंद्र सिंह यादव ने जिलाधिकारी सीतामढ़ी को आवेदन के साथ साथ वीडियो फुटेज भी भेजा है और शिकायत पर यथाशीघ्र कार्रवाई की अपील की है।महेंद्र सिंह यादव के अनुसार परिहार प्रखण्ड के धनहा पंचायत के बनजरही गाँव से उत्तर हरदी नदी में करोड़ों की लागत से स्लुईश गेट (,सिंचाई योजना) के निर्माण में तीन नम्बर का ईँट का प्रयोग हो रहा है।बालू और सीमेंट का अनुपात दस और एक का मसाला जोड़ाई में दिया जा रहा है।प्राक्कलन अनुसार छड़ भी नहीं दिया जा रहा है।ये सिचाई प्रोजेक्ट इलाके के करीब दो दर्जन गांवों के किसानों की आजीविका और जीवनबसर का जरिया होगा ।इस योजना को कुछ स्थानीय निर्माण सामग्री-आपूर्तिकर्ता ,जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार की मिलीभगत से सरेआम लुटा जा रहा है।पूर्व में भी इस योजना को इन्हीं लोगों ने लूट लिया था।दुबारा इसे पूर्व जिलाधिकारी श्री दयानिधान पाण्डेय की विशेष पहल पर पुनः पास करवाया गया था जिसे इन समाज-विरोधी तत्वों ने फिर से लूट लिया।अतः अनुरोध है कि जनहित में इस योजना की लूट की जाँच स्वयं करने की कृपा करें।यदि अविलम्ब जाँच सम्भव न हो तो घटिया निर्माण तत्काल रोकवाया जाए।इसकी जाँच यथाशीघ्र नहीं होगी तो इलाके के किसान इस निर्माणाधीन स्लोईश गेट स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने को विवश होंगे।

Advertisement

Related posts

पटना महानगर कांग्रेस ने मनाई गुरु संत रविदास जी की जयंती

Nationalist Bharat Bureau

बड़बोले अमिश देवगन को ट्विटर यूजर ने बेनक़ाब कर दिया

Nationalist Bharat Bureau

राहुल गांधी साधु हैं, उनकी जाति नहीं: निशिकांत दुबे

Leave a Comment