पटना:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज़ हो गयी है।सभी पार्टियां अपनी अपनी सतह से कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और नए कार्यकर्ता बनाने में व्यस्त है ताकि आने वाले चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।इस सिलसिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नेत्री मधु मंजरी ने राजधानी पटना के वार्ड- 55,60,56,59,60, 64,66,67,68 इत्यादि का भ्रमण किया और लोगों से मुलाक़ात की।इस अवसर पर मधु मंजरी की उपस्थिति में दर्जनों लोग रालोसपा में सम्मिलित हुए जिसमें सुधीर यादव,पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार,बबलू उपाध्याय,मोo साहिब,पप्पू यादव,विजय कुमार,मोo अकील इत्यादि शामिल हैं।
Advertisement