तेजस्वी ने लिखा कि वर्चुअल रैली के प्रचार के लिए एक LED स्क्रीन पर औसत ख़र्च 20,000₹ है। BJP की आज की रैली में 72 हज़ार LED स्क्रीन लगाए गये हैं मतलब 144 करोड़ सिर्फ़ LED स्क्रीन पर खर्च किए जा रहे है।
पटना:भाजपा की वर्चुअल रैली पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ज़बरदस्त कटाक्ष किया है।तेजस्वी ने लिखा कि वर्चुअल रैली के प्रचार के लिए एक LED स्क्रीन पर औसत ख़र्च 20,000₹ है। BJP की आज की रैली में 72 हज़ार LED स्क्रीन लगाए गये हैं मतलब 144 करोड़ सिर्फ़ LED स्क्रीन पर खर्च किए जा रहे है।श्रमिक एक्सप्रेस में मज़दूरों का किराया 600₹ था। वो किराया देने ना इनकी सरकार आगे आयी न ही भाजपा।ग़रीबों के ख़ाली पेट, दुःख-दर्द और लाशों पर राजनीति करने वाले राजनीतिक गिद्धों की प्राथमिकता गरीब नहीं बल्कि चुनाव है।
बताते चलें कि बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनावी मोड़ में आगयी है। इस कड़ी में रविवार को देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डिजिटल रैली के माध्यम से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पार्टी ने अमित शाह के इस कार्यक्रम को जनसंवाद का नाम दिया है, लेकिन इसका मकसद पूर्ण रूप से चुनाव की तैयारियों को लेकर शुरुआत करना है।इस रैली में वह सबकुछ होगा जो आमतौर पर चुनावी रैलियों में दिखता है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा कि यह रैली मैदान में होने की वजह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी। डिजिटल रैली को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में लगी बीजेपी ने बिहार के 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाये हैं।इन एलईडी स्क्रीन पर वे लोग केंद्रीय गृह मंत्री को सुनेंगे जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है।