Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

परिहार विधानसभा: जाप की संभावित प्रत्याशी सरिता यादव की जीत के लिए लोगों ने अभी से कसी कमर

जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सरिता यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की सँभावनाओं के बीच लोगों ने किया खुशी का इजहार किया,चुनाव में जीत दिलाने का दिलाया भरोसा

सीतामढ़ी:विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीतामढ़ी ज़िले की 25 परिहार विधानसभा सीट पर भी गहमागहमी शुरू हो गयी है।इसी कड़ी में इलाक़े के गणमान्य और बुद्धिजीवियों ने अपने अपने क्षेत्र में बैठक कर जनसरोकार और ज़मीन से जुड़े उम्मीदवार के लिए सियासी ज़मीन तैयार करनी शुरू कर दी है।इस सिलसिले में कन्हवां पंचायत जन अधिकार पार्टी (लो०) की बैठक आज कन्हवा गाँव के गिरधारी बाबा के कुट्टी के प्रांगण में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष वसुदेव दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । चुनावी विमर्श के लिए बुलाई गई इस बैठक में 25 परिहार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सरिता यादव को उम्मीदवार बनाए जाने पर सहभागियों ने अपने खुशी का इजहार किया।साथ ही साथ चुनाव में जीत का भरोसा दिलाया।लोगों ने इस अवसर पर पप्पू यादव को धन्यवाद भी ज्ञापित किया । बैठक को संबोधित करते हुए जाप(लो०) के प्रदेश महासचिव महेन्द्र सिंह यादव ने विस्तार से पप्पू यादव और खुद के द्वारा वर्षों से जनकल्याण और जन सेवा के किये गए कार्यों की लम्बी फेहरिश्त गिनाई और बड़े भाई और छोटे भाई के 30 वर्षों के जंगलराज और माफियाराज में बिहारवासियों की निरन्तर हो रही दुर्दशा पर दुख प्रकट किया और बेहतर बिहार बनाने के लिए पप्पू यादव के नेतृत्व में जनकल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।इस अपील का वहां मजूद लोगों ने पुरज़ोर समर्थन किया ।
बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी (लो0)की संभावित उम्मीदवार और पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सरिता यादव जाप(लो०) के प्रदेश महासचिव महेन्द्र सिंह यादव की धर्मपत्नी हैं।श्रीमती सरिता यादव ने पार्षद रहते हुए समाजसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी साथ ही महिंदर यादव भी पिछले कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में समाजसेवा में सक्रिय हैं और लोगों के बीच रहकर उनके दुख दर्द के सहभागी बनकर सेवा कर रहे हैं।

Advertisement

Related posts

Navneet Rana:दाऊद इब्राहिम के करीबी से नवनीत राणा ने लिया 80 लाख! संजय राउत ने खोला कच्चा चिट्ठा

Haryana New Government: नायब सैनी के हाथों में ही रहेगी प्रदेश की कमान, सरकार बनाने का दावा पेश

डॉ अशोक गगन इंजीनियरिंग कॉलेज में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment