Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

लोजपा नेता नासिर अहमद उर्फ लाल ने किया एनडीए सरकार में मुसलमानों को वाजिब हक़ मिलने का दावा

बेलसंड/सीतामढ़ी:प्रखंड के पचनौर मदरसा स्थित लोजपा की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।प्रखण्ड अध्यक्ष मो० ज़ीबरैल के अध्यक्षता में इस दौरान बेलसंड विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्यासी सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नासिर अहमद उर्फ लाल ने कहा एनडीए सरकार में मुशलमानो को वाजिब हक़ मिला है। और बिहार में वर्तमान सरकार ने मुसलमानो को बहुत पीछे धकेल दिया है।वही कांग्रेस की सरकार अपने शाशन काल मे बाबरी मस्जिद को लेकर हिन्दू मुस्लिम को लड़ाकर वर्षो से वोट की रोटी सेकने का काम किया। जबकि एनडीए के शासन काल मे प्रधानमंत्री ने मुसलमानों को अलग से ज़मीन देकर और मंदिर का निर्माण कराकर वर्षो का झगड़ा समाप्त किया।एनडीए की सरकार में मुसलमानों को अपना वाजिब हक़ मिला है। उन्होंने बेलसंड बिधानसभा से लोजपा के उम्मीदवार को सहयोग कर चिराग पासवान के हाथ को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि अगर बेलसंड विधानसभा लोजपा के झोली में जाती है है तो बिहार ही नही पूरे भारत मे बेलसंड की अलग पहचान बनाऊंगा। मौके पर परसौनी प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश सिंह,बथनाहा अध्यक्ष नूर आलम,रिगा अध्यक्ष विजय पासवान , मो० सद्दाम, मो० शामिन , फूलबाबू कुमार, इत्या मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

33 वर्षों से बिहार में पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री रहे फिर भी बिहार पिछड़ा क्यों?मेनका रमन

तेजस्वी यादव ने खाली किया देशरत्न मार्ग वाला बंगला, विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे डिप्टी सीएम

FRAS की वापसी और समान काम समान वेतन के लिए संविदा एएनएम का प्रदर्शन,जिलाधिकारी को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment