शिविर का आयोजन जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवनीत जयपुरिया ने किया जबकि उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पटना प्रमंडलीय प्रभारी श्याम सुंदर सिंह धीरज ने किया।
पटना:पटना महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित पटना के गरीबों/ज़रूरत मंदों के लिए रक्तदान शिविर का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पटना प्रमंडलीय प्रभारी श्याम सुंदर सिंह धीरज ने किया। रक्तदान शिविर का आयोजन जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवनीत जयपुरिया ने किया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया ताकि मुसीबत में फंसे ग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों की ज़रूरत को पूरी जा सके।इस अवसर पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशिरंजन यादव ने भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया और अपना रक्तदान करके एक मिसाल पेश की।शशि रंजन यादव ने इस कार्य को वक़्त की ज़रूरत और पुण्य के साथ साथ ज़रूरत मंदों के लिए वरदान बताया।उन्होंने इस प्रकार की समाजसेवा को निरंतर जारी रखने पर बल दिया ताकि ज़रूरत मंदों को समय पर मदद हो सके।इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता ने अपना रक्तदान किया।