Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सभी निजी विद्यालयों की संबद्धता 3 सालों तक बढ़ाई जाए:शमायल अहमद

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से मुलाक़ात,शिक्षा क्षेत्र में भी राहत और विशेष ध्यान देने की मांग

 

Advertisement

पटना:स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आज शिक्षा मंत्री से मिलकर सर्व शिक्षा अभियान से संबद्ध सभी निजी विद्यालयों की संबद्धता 3 सालों तक बढ़ाने के लिए मांग पत्र दिया। सरकार ने अन्य सभी उद्योग-धंधों के लिये बहुत सारे नियमों में ढील देते हुए विशेष आर्थिक सहायता भी जारी किया है। उसी तरह शिक्षा क्षेत्र में भी राहत और विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मार्च महीने से लॉकडाउन के कारण सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से मासिक शिक्षण शुल्क एवं अन्य किसी भी तरह के शुल्कों का संग्रह नहीं हो पाया है। विद्यालय के आवश्यक मासिक खर्चे – जैसे बिल्डिंग का किराया, बैंक के लोन की मासिक किस्त, मेंटेनेंस, गाड़ियों की ईएमआई, बिजली का बिल इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार के टैक्सों में सरकार द्वारा कोई भी राहतकारी छूट नहीं दी गई है और ना ही अन्य क्षेत्रों व उद्योगों की तरह किसी भी रूप में आर्थिक राहत सहायता की घोषणा नहीं की गई है। जिसके कारण प्राइवेट स्कूलों के संचालकों एवं प्रबंधको की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। सभी अत्यंत मानसिक तनाव में हैं, जो बेहद जानलेवा है। कितने विद्यालय तो आर्थिक क्षति एवं वित्तीय संकट के कारण पूर्णतः बंद हो चुके हैं और बहुत बंद होने के कगार पर हैं। आगे उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के अधिकार (आरटीई) से मान्यता प्राप्त राज्य के सभी निजी स्कूलों के मान्यता को ऑटो-रिन्यू करते हुये कम से कम तीन साल के लिये विस्तारित किया जाये। इसके लिये डीईओ / डीपीओ को तत्काल प्रभाव से निर्देशित करने की कृपा करें। आपका आदेश पूरे राज्य के प्राइवेट स्कूलों को पुनर्जीवित करने और उन स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों व कर्मियों के भविष्य की रक्षा करने में एक वरदान साबित होगा।

Advertisement

Related posts

मोदी ने की कैंसर का उपचार की सुविधा की सराहना

Nationalist Bharat Bureau

सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि…” : महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी पर बोले शरद पवार

Nationalist Bharat Bureau

AGNIPATH SCHEAME:राजद के सवाल का भाजपा ने दिया करारा जवाब

Leave a Comment